द फॉलोअप डेस्कः
देवघर एम्स के ओपीडी में अब टोकन सिस्टम से नंबर लगाने से राहत मिलने वाली है। संभवत यह जुलाई के अंत तक लागू हो जाएगा। टोकन सिस्टम के कारण मरीजों और उनके परिजनों को समस्या होती है। इस कारण गोड्डा सांसद डॉ निशिकांत दुबे ने केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण और एम्स के निदेशक डॉ सौरभ वार्ष्णेय से बात कर टोकन सिस्टम को हटाने को कहा है। उन्होंने कहा है कि टोकन सिस्टम की वजह से कई मरीज ईलाज से वंचित हो जाते हैं। ऐसे में उनको वापस जाना पड़ता है। सांसद ने यह भी कहा है कि सुबह 8 बजे से 11 बजे तक जितने भी मरीज आयेंगे उनका इलाज ओपीडी में किया जायेगा।
ओपीडी की शिफ्टिंग नये भवन में
सांसद ने ओपीडी को भी तैयार मुख्य भवन डी ब्लॉक में जल्द शिफ्ट करने का सुझाव दिया, ताकि ज्यादा मरीज ओपीडी के नये भवन में बैठ पायें और डॉक्टर देख पायें। केंद्रीय सचिव एम्स निदेशक ने कहा है कि जुलाई के अंत तक टोकन सिस्टम खत्म कर दिया जाएगा। साथ ही इस महीने तक ओपीडी की शिफ्टिंग नये भवन में भी करने का प्रयास होगा। हालांकि यह भी जानकारी मिली कि ऑन लाइन नंबर लगाने की प्रक्रिया जारी रहेगी।